आज हम मूलांक 7 की बात कर रहे हैं 5 और 6 की बात कल करेंगे कुछ विशेष आग्रह पर हम मूलांक 7 के जातकों के स्वभाव अनुकूल प्रतिकूल समय उनका भाग्य वर्ष उनको किस प्रकार का रत्न पहनना चाहिए यह लेख आज बड़ा है इसको हम दो हिस्सों में बांटकर चलेंगे
जिन जातकों का जन्म 7, 16 और 25 तारीख को होता है उनका मूल्यांक 7 होता है इनके स्वामी वरुण देवता होते हैं तथा अच्छे दिन रविवार और सोमवार होते हैं प्रधान गृह वरुण होने की वजह से ऐसे जातक ठंडे दिमाग वाले संतोषी प्रवति के होते हैं जिस प्रकार जल पृथ्वी के बहुत बड़े भाग को घेरे हुए हैं वैसे यह ग्रह भी काफी बड़े क्षेत्र में है शनि के बाद पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रभाव इन्हीं ग्रह का पड़ता है इनकी गति बहुत ही गंभीर होती हैं गति का मतलब चाल इसलिए इनका प्रभाव भी गहरा और अधिक देर तक रहता है कहने का तात्पर्य ऐसे जातकों का प्रभाव दूसरों के ऊपर काफी देर तक और गहरा होता है इनका मूल्यांक 2 वाले अंको से अच्छी मित्रता होती है
ऐसे जातक स्वतंत्र प्रवति के होते हैं इन्हें आजादी पसंद है इनका व्यक्तित्व दूसरे समान्य व्यक्तियों से बिल्कुल अलग होता है इन के स्वामी ग्रह वरुण होने के कारण इन्हें जल प्रिय है इन्हें जल की यात्रा करने से लाभ मिलेगा तथा यह इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करें इससे इनको जरूर फायदा होता है तथा भाग्य
चमकता है।
पंडित सतीश त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य










0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें