बुधवार, 14 दिसंबर 2022

आज का पंचांग: 15 दिसम्बर 2022, गुरुवार,

Filled under:

 



आज का पंचांग: 15 दिसम्बर 2022,  गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 30, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि सप्तमी, नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी, सूर्योदय 7:23 प्रातः, सूर्यास्त 5:22 सायं, राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00  गण्डमूल विचार सुबह 5:16 तक



*मेष  दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। प्रेम सम्बन्धों के बीच आयी गलतफहमियों को दूर करने के लिये दिन अच्छा है। व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा। सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करें। विद्यार्थी पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करेंगे। विवाह योग्य सन्तान का विवाह तय हो सकता है।


🐂 *वृषभ कार्यक्षेत्र के माहौल में कुछ तनाव हो सकता है। परिजनों के साथ आप घूमने जा सकते हैं। आपके अच्छे कार्यों की सराहना होने के बजाय लोग उसकी आलोचना कर सकते हैं। जल्दबाज़ी में किये गये कार्यों से नुकसान हो सकता है। समय का सदुपयोग करें।


👭 *मिथुन.  पारिवारिक रिश्तों में संवादहीनता के कारण समस्या हो सकती है। मित्रों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बन सकता है। भाई-बहनों की चिन्ता रहेगी। रक्तचाप के रोगियों को ठंड को लेकर विशेष सावधानी रखनी चाहिये। वरिष्ठ लोगों की अवहेलना न करें।


🦀 *कर्क मैनेजमेन्ट से जुड़े लोगों के ऊपर काम का दबाव रहेगा। प्रेम सम्बन्धों में तनाव हो सकता है। शाम के समय किसी समारोह के लिये निमन्त्रण मिल सकता। महत्वपूर्ण कार्यों के लिये योजना बना सकते हैं। व्यापार में लाभ होगा। लेकिन आपको थोड़ी सावधानी भी बरतनी होगी।


सिंह; परिवार के सदस्य आपके ऊपर प्रसन्न रहेंगे। आज आप रुके हुये कार्यों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। जीवनसाथी आपका मानसिक और आर्थिक रूप से काफी सहयोग करेगा। काम के प्रति सकारात्मक रवैया रखें। मित्रों के साथ आपके सम्बन्ध और मधुर होंगे।


👧🏻 *कन्या सहकर्मियों से अपनी व्यक्तिगत बातें शेयर करना उचित नहीं है। आपके काम की लोग उपेक्षा कर सकते हैं। व्यर्थ के कार्यों में आपका धन बर्बाद होगा। आज आवश्यक न हो तो यात्रा न करें। आय की अपेक्षा आपके खर्चों में अधिकता रहेगी।


⚖ *तुला आपकी नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा होगी। नया काम शुरू करना हर दृष्टिकोण से उत्तम है। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। कला जगत से जुड़े लोगों को बड़े प्रपोज़ल मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र की तनावयुक्त परिस्थितियों को हल करने में सफल होंगे।


🦂 *वृश्चिक अपने काम के प्रति निष्ठावान रहें। प्रेमी जन की भावनाओं का अनादर न करें। मन में वैराग्य के भाव उत्पन्न हो सकते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा। जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब था उनके स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।


🏹 धनु *महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका समय बीतेगा। दाम्पत्य सम्बन्धों को गहरा और मजबूत करने के लिये रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। बच्चों की समस्याओं को हल्के में न लें। उनका मार्गदर्शन लगातार करते रहें। अधिकारी वर्ग से बहस न करें। आपकी दिनचर्या में सुधार आयेगा। धर्म-कर्म के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा।


🐊 *मकर आय के साधनों में कमी आ सकती है। यदि आज कोई प्रेजेंटेशन आदि दे रहे हैं तो पहले ही पूरी तैयारी कर लें। बाद के लिये कोई काम न छोड़ें। थायराइड से पीड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है। अपने अनुभवों को दूसरों पर अध्यारोपित न करें। क्रोध के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं।


⚱ *कुंभ पारिवारिक जीवन आनन्द और उल्लास से भरपूर रहेगा। बिना मांगे किसी को सलाह न दें। प्राकृतिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। व्यापार में गति तीव्र होने के योग बन रहे हैं। प्रेमी जन के माध्यम से आपको उपहार मिल सकता है।


मीन : सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिये दिन थोड़ा उदासीन है। पहले की गयी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। किसी से ज्यादा अपेक्षा न करें। विपरीत परिस्थितियों के बीच अपनी योग्यता को सिद्ध कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। विरोधी आपके विरुद्ध षड्यन्त्र कर सकते हैं।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 14, 2022

गणेश यंत्र से यह ग्रह होता है मजबूत, स्थाऐपना से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

Filled under:




श्रीगणेश यंत्र (Shri Ganesh Yantra) की पूजा  और उपासना आपको मालामाल और निहाल दोनों कर सकती है. जो भी बप्पा की प्रसन्नता का पात्र बनता है, वह संसार के सारे सुख पाता है. श्रीगणेश यंत्र से ना सिर्फ बाधाओं का शमन होता है बल्कि इससे जीवन में धन और खुशियों का आगमन भी होता है. आज बुधवार का दिन है यानि गजानन गणपति (Lord Ganesh) की आराधना का सबसे प्रभावशाली दिन. गणपति की पूजा-उपासना आज के दिन परण कल्याणकारी बताई गई है. कहते हैं गणपति की परम कृपा का पात्र जो भी बन जाता है. वो सभी कष्टों से पार पा जाता है.आज हम आपको गणपति की महाकृपा का एक अचूक साधन बताने जा रहे हैं. हम आपको एक ऐसे यंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से गणपति प्रसन्न होते हैं और देते हैं अपने भक्तों को महाविजय और महालाभ का वरदान और करते हैं भक्त की हर समस्या का समाधान. आइए जानते हैं कि इस परमशक्तिशाली यंत्र के प्रयोग से कैसे आएगी आपके जीवन में शुभता संपन्नता और समृद्धि.

बप्पा दूर करेंगे संकट

भगवान गणेश विघ्नविनाशक हैं, सुबुद्धि के प्रदाता हैं. शुभ लाभ के दाता भी गणपति ही हैं. इसलिए गणपति की पूजा उपासना को सबसे कल्याणकारी माना गया है. वैसे तो गणपति को प्रसन्न करने  और उनकी महाकृपा का पात्र बनने के कई महाउपाय और महाप्रयोग बताए जाते हैं. पर आज हम आपके लिए लाएं हैं. प्रथम पूज्य गणेश का परमशक्तिशाली यंत्र से जुड़ी वो बातें जो बहुत कम लोगों को ही पता हैं.

चमत्कारी है गणेश यंत्र

भगवान गणेश का ये यंत्र जितना शक्तिशाली है उतना ही चमत्कारी भी. कहते हैं जिस व्यक्ति के पास श्रीगणेश यंत्र होता है उसके जीवन के अनिष्ट या अशुभ को स्वयं दूर करते हैं मंगलमूर्ति गणपति और करते हैं उसके जीवन में शुभ और लाभ का आगमन.

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के वैसे तो कई मंत्र और महाउपाय सिद्ध हैं. पर हम आपको श्रीगणेश यंत्र की पूजा के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि यंत्रों का प्रयोग अचूक होते हैं. विद्वान और ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि श्रीगणेश यंत्र की विधिवत पूजा उपासना करने वाले व्यक्ति पर गणपति की कृपा सदैव बनी रहती है. 

शक्तिशाली है ‘श्रीगणेश यंत्र’

श्रीगणेश यंत्र की महिमा की बात करें तो मन्त्रों का भौतिक स्वरुप होते हैं यंत्र. यंत्र में आकृति, रेखाओं और बिंदुओं का विशेष प्रयोग होता है. यंत्र देवी-देवताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. यंत्र में चमत्कारी शक्तियों का निवास होता है. किसी भी लक्ष्य को जल्दी पाने के लिए सबसे सरल विधि है यंत्र साधना. ऐसे में अपार शुभता और संपन्नता का प्रतीक है श्रीगणेश यंत्र. माना जाता है कि जहां श्रीगणेश यंत्र होता है वहां कभी विघ्न-बाधाएं नहीं आतीं हैं. 

भगवान शिव के पुत्र श्री गणेश प्रथम पूज्यनीय हैं. संसार में ऐसा कोई शुभ कर्म नहीं जो गणपति के आशीर्वाद के बिना संपन्न हो जाए. गणपति की इन्ही शक्तियों का प्रतिरूप है श्रीगणेश यंत्र. इस यंत्र का लाभ पाने के लिए इसकी विधिवत पूजा करना बेहद जरूरी है.

कैसे करें गणेश यंत्र की पूजा?

सबसे पहले यंत्र को गंगाजल से स्नान कराकर शुद्ध करें.

फिर यंत्र के सामने धूप-बत्ती दिखाकर श्री गणेश मंत्र का जाप करें.

श्रीगणेश यंत्र की पूजा रोजाना विधि-विधान से करना विशेष शुभ होता है.

इस यंत्र के सामने संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करना सबसे उत्तम होता है.

अगर आप परेशानियों से मुक्त जीवन जीना चाहते हैं तो श्रीगणेश यंत्र आपके लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है. 

गणेश यंत्र की पूजा के लाभ

श्रीगणेश यंत्र की स्थापना ईशाण कोण में करें.

श्री गणेश यंत्र की स्थापना इस प्रकार करें कि यंत्र का मुख पश्चिम की ओर ही रहे.

श्रीगणेश यंत्र की स्थापना करने के बाद उसके सामने सुबह-शाम दीपक जलाएं.

यंत्र के सामने आरती करें और भोग भी लगाएं.

श्री गणेश यंत्र के सामने गाय के घी से मिश्रित अन्न की आहुति दें.

ऐसा करने से जीवन में अपार समृद्धि आती है.

श्री गणेश यंत्र के सामने रोजाना अष्टद्रव्यों से आहुति देने से व्यक्ति धनवान होता है.

श्री गणेश यंत्र की स्थापना से गृहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

गणेश मंत्र का जाप करें

इस यंत्र के सामने रोजाना गणेश मंत्र ओम गं गणपतये नम: या ओम श्री गणेशाय नम: या गणेश जी के 12 नामों का जाप करें. ऐसा करने से गणपति अपने भक्तों पर परम कृपा बरसाते हैं.

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 14, 2022