2023 में राहु जनवरी से अक्टूबर तक मेष राशि में रहेगा और 30 अक्टूबर को मेष राशि से मीन राशि में अपनी उलटी चाल से प्रवेश करेंगे।
अक्टूबर तक कुछ राशियों पर 2023 में राहु की खास कृपा व लाभ जातक को होगा।
🚩 राहु और केतु सदैव वक्री चाल से चलते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 18 महीने का वक्त लगाते हैं। साल 2022 में 12 अप्रैल को राहु का प्रवेश मेष राशि में हुआ था और वह 2023 में अक्टूबर तक इसी राशि में होंगे ऐसे मेें 2023 में अक्टूबर तक राहु कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायी रहेगें।
मिथुन राशि राहु का प्रभाव
🚩मेष राशि में राहु आपकी कुंडली के 11 वें भाव में गोचर कर रहे हैं। गोचर के शुभ प्रभाव से साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी। जातक के कारोबार में वृद्धि होगी और इस दौरान आपकी फैमिली लाइफ सुखी रहेगी। वहीं जो लोग नौकरीपेशा है उनकी प्रमोशन का योग है।
कर्क राशि राहु का प्रभाव
🚩राहु आपकी कुंडली के 10वें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस समय आपकी परिवार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। परिवार जनो का स्वास्थ्य बिगड़ने से घर में कुछ वक्त के लिए तनाव का माहौल हो सकता है। खर्च भी बढ़ेंगे, अचानक धन की प्राप्ति होने से भरपाई हो जाएगी। करियर में आपके ऊपर काम का अधिक दबाव रहेगा और मन ही मन किसी प्रकार की उलझन आपको परेशान करेगा। बीच-बीच में कमाई के अवसर मिलते रहने से आपको पैसों की कमी नहीं होने पाएगी। आपको मित्रों और रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
वृश्चिक राशि पर राहु का प्रभाव
🚩मेष राशि में राहु आपकी कुंडली के छठें भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु के इस गोचर से जातक प्रभाव में वृद्धि होगी और विरोधी परास्त होंगे। जातक का मनोबल बढ़ा रहेगा। जातक की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगा। करियर में अचानक से कोई ऐसा मौका आ सकता है जिसके बारे में आप काफी समय से सोच रहे थे। मित्रों और सगे संबंधियों से संबंध पहले से अधिक मधुर होंगे। इस दौरान घूमने-फिरने के उद्देश्य से किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।
🚩राहु आपकी कुंडली के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके लिए राहु बेहद शुभ परिणाम दे सकते हैं , और बिजनस में कोई भी जोखिम लेने से आपको लाभ की संभावना बढ़ी रहेगी। व्यवसाय में भी आपको कुछ शानदार मौके मिल सकते हैं। जातक विदेश जा सकता है । अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा है तो उसमें बेहतर लाभ प्राप्त होगा। परिवार में छोटे भाइयों से पूर्ण सहयोग मिलेगा और मित्र भी काम आएंगे।










