मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

राहु 2023 में कुछ राशियों को अचानक मिलेगा लाभ, खूब होगी कमाई

Filled under:






 2023 में राहु जनवरी से अक्टूबर तक मेष राशि में रहेगा और 30 अक्टूबर को मेष राशि से मीन राशि में अपनी उलटी चाल से प्रवेश करेंगे।


 अक्टूबर तक कुछ राशियों पर 2023 में राहु की खास कृपा व लाभ जातक को होगा।


🚩 राहु और केतु सदैव वक्री चाल से चलते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 18 महीने का वक्‍त लगाते हैं। साल 2022 में 12 अप्रैल को राहु का प्रवेश मेष राशि में हुआ था और वह 2023 में अक्टूबर तक इसी राशि में होंगे ऐसे मेें 2023 में अक्टूबर तक राहु कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायी रहेगें। 


मिथुन राशि राहु का प्रभाव


🚩मेष राशि में  राहु आपकी कुंडली के 11 वें भाव में गोचर कर रहे हैं।  गोचर के शुभ प्रभाव से साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी। जातक के कारोबार में  वृद्धि होगी और इस दौरान आपकी फैमिली लाइफ सुखी रहेगी। वहीं जो लोग नौकरीपेशा है उनकी प्रमोशन का योग है।


कर्क राशि राहु का प्रभाव 

🚩राहु आपकी कुंडली के 10वें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस समय आपकी परिवार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। परिवार जनो का स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ने से घर में कुछ वक्‍त के लिए तनाव का माहौल हो सकता है। खर्च भी बढ़ेंगे, अचानक धन की प्राप्ति होने से भरपाई हो जाएगी। करियर में  आपके ऊपर काम का अधिक दबाव रहेगा और मन ही मन किसी प्रकार की उलझन आपको परेशान करेगा। बीच-बीच में कमाई के अवसर मिलते रहने से आपको पैसों की कमी नहीं होने पाएगी।  आपको मित्रों और रिश्‍तेदारों का सहयोग  प्राप्‍त होता रहेगा।



वृश्चिक राशि पर राहु का प्रभाव 


🚩मेष राशि में राहु आपकी कुंडली के छठें भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु के इस गोचर से जातक प्रभाव में वृद्धि होगी और  विरोधी परास्‍त होंगे। जातक का मनोबल बढ़ा रहेगा। जातक की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगा। करियर में अचानक से कोई ऐसा मौका आ सकता है जिसके बारे में आप काफी समय से सोच रहे थे। मित्रों और सगे संबंधियों से संबंध पहले से अधिक मधुर होंगे। इस दौरान घूमने-फिरने के उद्देश्‍य से किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।


कुंभ राशि राहु का प्रभाव


🚩राहु आपकी कुंडली के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके लिए राहु बेहद शुभ परिणाम दे सकते हैं , और बिजनस में कोई भी जोखिम लेने से आपको लाभ की संभावना बढ़ी रहेगी। व्यवसाय में भी आपको कुछ शानदार मौके मिल सकते हैं।  जातक विदेश जा सकता है । अगर आपका व्‍यापार विदेश से जुड़ा है तो उसमें बेहतर लाभ प्राप्‍त होगा। परिवार में छोटे भाइयों से पूर्ण सहयोग मिलेगा और मित्र भी काम आएंगे।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 20, 2022

आज का पंचांग: 21 दिसम्बर 2022, बुधवार,

Filled under:




 आज का पंचांग: 21 दिसम्बर 2022,  बुधवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, कृष्ण पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 6, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि त्रयोदशी, नक्षत्र विशाखा सुबह 8:33 तक तदनन्तर अनुराधा, सूर्योदय 7:26am, सूर्यास्त 5:24pm, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30

कल: प्रदोष व्रत, मासशिवरात्री व्रत, सायन उत्तरायण प्रारम्भ, शिशिर ऋतु प्रारम्भ


*मेष  बच्चों के भविष्य को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे। गलत लोगों के साथ सम्बन्ध न रखें। धर्म-कर्म को लेकर आपके मन में अनास्था उत्पन्न हो सकती है। नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या होगी। स्वास्थ्य समस्या को लेकर परेशानी होने की सम्भावना है। दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम भाव कम रहेगा।


🐂 *वृषभ कारोबार में मित्रों का बेहतरीन सहयोग मिलेगा। ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में नैतिकता से समझौता न करें। आप अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं। पुरुष जातकों को महिलाओं से मदद मिलेगी। सभी कार्यों में सफलता मिलने से आप उत्साहित रहेंगे। बच्चे पढ़ाई के प्रति काफी निष्ठावान रहेंगे।


👭 *मिथुन.  आप जिस काम की काफी समय से योजना बना रहे थे उसे आज शुरू कर सकते हैं। तकनीक में आप काफी धन खर्च कर सकते हैं। रुके कार्यों में गति आने से आपको लाभ होगा। मन की उलझनें दूर होगी। विद्यार्थियों को शिक्षकों की काफी अच्छी मदद मिलेगी।


🦀 *कर्क अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखें। अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दें अन्यथा आपके सम्बन्ध प्रभावित हो सकते हैं। शेयर और निवेश में सावधानी रखें। लव लाइफ में अभाव महसूस होगा। आपको महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावटों का सामना करना पड़ेगा।


सिंह; आज परिवार पर आपको ध्यान देना पड़ेगा। फाइनेंस सम्बन्धी परेशानियों को दूसरों से साझा न करें। माता-पिता की सलाह की अवहेलना न करें। हास्य-व्यंग्य पर गम्भीर प्रतिक्रिया देने से बचें। यदि आप नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो आपको अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।


👧🏻 *कन्या युवाओं को करियर में शानदार मौके मिलेंगे। भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते काफी रोमांटिक रहेंगे। आपकी संवादशैली काफी आकर्षक रहेगी। रचनात्मक क्षमता का कारोबार में लाभ मिलेगा। ऑफिस में अधिकारी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे


⚖ *तुला विदेशी कम्पनियों से आपको जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। आपके मित्र आपसे कुछ अपेक्षायें रखेंगे। जिन्हें आपको पूरा करना पड़ेगा। जहाँ आवश्यकता न हो वहाँ बातें न करें। पाचन सम्बन्धी परेशानियाँ हो सकती हैं। दोस्तों के सहयोग से आपको प्रोजेक्ट्स में लाभ मिलेगा।


🦂 *वृश्चिक जॉब में आपको महत्वपूर्ण पद मिल सकता है। साझेदारी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। जो काम किसी अभाव के कारण शुरू नहीं कर पा रहे थे वो आप शुरू कर लेंगे। प्रेमी जन को डेट पर लेकर जा सकते हैं। सहकर्मियों के कार्यों में नुक्स निकालने से आपकी आलोचना हो सकती है।


🏹 धनु *व्यवसाय में अपेक्षित लाभ मिलने के आसार कम हैं। शारीरिक कष्ट सम्भव है। शत्रु आपका काम बिगाड़ने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर थोड़े आशंकित रहेंगे।


🐊 *मकर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अटके हुये काम शुरू होने के योग बन रहे हैं। परिवार में सौहार्द का वातावरण रहेगा। दोस्तों से आपको धन लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय में नये सम्पर्क विकसित हो सकते हैं। जॉब में आपको उच्च पद मिल सकता है।



⚱ *कुंभ युवाओं को नये प्रेमी मिल सकते हैं। बच्चों और परिवार के साथ समय बितायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको पुराने अनुभवों का लाभ मिलेगा। उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। पुरानी चिन्ता दूर होगी।


मीन : कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। परिवार में कलह का माहौल रहेगा। जमा पूँजी अनावश्यक कार्यों में खर्च हो सकती है। अपने निर्णय पर कायम रहें। दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें।


Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 20, 2022