शनिवार, 14 जुलाई 2018

बुध छीन सकता है सुनने और बोलने की ताकत

Filled under:



बुध छीन सकता है सुनने और बोलने की ताकत
कमजोर बुध से हो सकती हैं कई परेशानियां

बुध आपकी जुबानबर्तावआपके दिमाग और आपकी खूबसूरती का कारक ग्रह है. कुंडली में बुध की स्थति तय करती है कि आप कैसा बोलते हैंकैसा व्यवहार करते हैंआपका व्यक्तित्व और बुद्धि कैसी है. 
बुध का महत्व और विशेषताएं -
बुध को ग्रहों में सबसे सुकुमार और सुन्दर ग्रह माना जाता है.
ज्योतिष में बुध को युवराज ग्रह भी कहते हैं.
कन्या और मिथुन राशी का स्वामी बुध है और इसका तत्व पृथ्वी है.
बुद्धि
एकाग्रतावाणीत्वचासौंदर्य और सुगंध का कारक होता बुध है.
काननाकगले और संचार से भी बुध का संबंध है.
बुध बुद्धि तेज करता है.
गणितीय और आर्थिक मामलों में कामयाबी दिलाता है.
बुध से बुद्धिवाणी और एकाग्रता की समस्या -
आपको लगता है कि आपकी सोचने और समझने की शक्ति कमजोर है. कोई भी फैसला लेने में आपको वक्त लगता है और आपका ध्यान भी बार-बार भटकता है तो हो सकता है कि आपका बुध कमजोर हो.
बुध कमजोर हो तो इंसान अपनी बुद्धि का सही प्रयोग नहीं कर पाता.
ऐसे इंसान को कोई भी चीज देर से समझ आती है और वह अक्सर दुविधा में ही रहता है.
बुध कमजोर हो तो इंसान ठीक से बोल नहीं पाताकभी कभी हकलाहट भी होती है.
बुध से बुद्धिवाणी और एकाग्रता की समस्याओं के उपाय -
रोज सुबह तुलसी के पत्तों का सेवन करें.
इसके बाद 108 बार 'ॐ ऐं सरस्वतयै नमःका जाप करें.
हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और इस दूर्वा को अपने पास रखें.


बुध के कारण त्वचा की समस्या -
कमजोर बुध कभी-कभी त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी देता है.
कमजोर बुद्ध से एलर्जीदाने और खुजली की समस्या होती है.
सूर्य का प्रभाव हो तो त्वचा पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं.
मंगल का भी प्रभाव हो तो त्वचा झुलस सी जाती है.
राहु का योग हो तो विचित्र तरह की त्वचा की समस्या होती है.
×
बुध के कारण त्वचा की समस्या के उपाय -
रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं.
ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों और सलाद का सेवन करें.
प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाएं.
अगर त्वचा की समस्या ज्यादा हो तो एक ओनेक्स पहनें.
बुध से काननाक और गले की समस्या -
बुध बहुत कमजोर हो तो सुनने और बोलने में दिक्कत होती है.
कभी-कभी गला खराब हो जाता है और लगातार खराब ही रहता है.
सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है.
किसी खास तरह की गंध से एलर्जी होती है.
बुध से काननाक और गले की समस्या के उपाय -
रोज सुबह गायत्री मंत्र का जाप करें या मन में दोहराएं.
चांदी के चौकोर टुकड़े पर "ऐं" लिखवाकर गले में पहनें.
ज्यादा से ज्यादा हरे कपड़े पहनें.
रोज सुबह स्नान के बाद पीला चन्दन माथेकंठ और सीने पर लगाएं.
कमजोर बुध से गणित से जुड़े विषयों की समस्या -
कई बार पढ़ाई-लिखाई में कड़ी मेहनत करने के बावजूद कुछ लोग गणित और इससे जुड़े विषयों में कमजोर ही रह जाते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इसका कारण कमजोर बुध हो सकता है.
बुध कमजोर हो तो गणित या गणित से जुड़े विषयों में समस्या होती है.
गणित से मिलते जुलते विषय जैसे - अकाउंट्सइकोनॉमिक्स या सांख्यिकी में भी दिक्कत होती है.
इंसान को बार-बार इन विषयों में नाकामी का सामना करना पड़ता है.
कमजोर बुध के चलते गणित से जुड़ी समस्याओं के उपाय -
अपनी इच्छा से ही गणित से जुड़े विषय चुनेंजबरदस्ती नहीं.
रोज सुबह और शाम "ॐ बुं बुधाय नमः" मंत्र का जाप करें.
अपने पढ़ने की जगह पर कोई हरे रंग की देव प्रतिमा लगाएं.
खाने में थोड़ी सी हरी मिर्च का प्रयोग जरूर करें.

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजुलाई 14, 2018

राशिफल 15 जुलाई 2018

Filled under:

आज का राशिफल 15 जुलाई 2018
पंडित आशीष त्रिपाठी
आपका दिन शुभ हो ।

मेष (Aries)
बुरी खबर मिल सकती है। तनाव रहेगा। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें।

वृष (Taurus)
मान-सम्मान मिल सकता है। मेहनत का फल मिलेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा, जोखिम न लें।

मिथुन (Gemini)
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मान बढ़ेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी।

कर्क (Cancer)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा मनोरंजक होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

सिंह (Leo)
अतिथियों पर अधिक व्यय होगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी आवश्यक है।

कन्या (Virgo)
लेनदारी वसूल होगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सुख के साधनों पर खर्च होगा।

तुला (Libra)
आर्थिक नीति में परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनागम होगा।

वृश्चिक (Scorpio)
तीर्थदर्शन संभव है। सत्संग का लाभ मिलेगा। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। पुराना रोग उभर सकता है।

धनु (Sagittarius)
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। चिंता रहेगी। जोखिम न लें।

मकर (Capricorn)
वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। कार्यसिद्धि होगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। धनार्जन होगा।

कुंभ (Aquarius)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रसन्नता रहेगी। कानूनी बाधा दूर होगी।

मीन (Pisces)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल होंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजुलाई 14, 2018