बुधवार, 4 जनवरी 2023

वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन "पुष्करिणी" तिथियाँ

Filled under:

 वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन "पुष्करिणी" तिथियाँ 



 श्रुकदेवजी राजा जनक से कहते हैं : ‘‘राजेन्द्र ! वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो अंतिम तीन पुण्यमयी तिथियाँ हैं – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा । 

      ये बडी पवित्र व शुभकारक हैं । इनका नाम ‘पुष्करिणी है, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं । पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ । द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की । त्रयोदशी को उन श्रीहरि ने देवताओं को सुधा-पान कराया । चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया ।

🌸 इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया : ‘वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करनेवाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों । 

🌸 जो संम्पूर्ण वैशाख में प्रातः पुण्यस्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है । वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है ।

             ×××××××××××


🌹 वैशाख मास के अंतिम ३ दिन दिलायें महापुण्य पुंज 🌹


   🌸 ‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम ३ दिन, त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | 

🌸 जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |

  🌸 वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है |

🌸 जो इन तीनों दिन विधिवत ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है, तथा तेजस्वी एवं यशस्वी बन जाता है |

🌸 जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति समस्त पापों से मुक्त होता है। और उसकी इच्छित कामनाएं अवस्य पूर्ण होती हैं |

🌸 इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही ने सिद्ध प्राप्त कर लीं |

🌸 अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन इत्यादि करते हुऐ श्रीविष्णु उपासना अवस्य करनी चाहिए |

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जीवन रेखा ज्योतिष केन्द्र भोपाल

           -:शक्ती-उपासक:-

       पं.कृपाराम उपाध्याय

   (ज्योतिर्विद, तंत्रज्ञ, एवं तत्ववेत्ता)

   (भोपाल) म.प्र. #-7999213943

               जय भैरवी

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजनवरी 04, 2023

आज का पंचांग: 5 जनवरी 2023, गुरुवार,

Filled under:




आज का पंचांग: 5 जनवरी 2023,  गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 21, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि चतुर्दशी, नक्षत्र मृगशिरा, सूर्योदय 7:31 प्रातः, सूर्यास्त 5:35 सायं राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00 तक, कल: ईशान व्रत

*मेष  आज आपका दिन काफी शुभ रहने वाला है। यदि अपने प्रोफेशन से प्रसन्न नहीं हैं तो करियर बदलने के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। मित्रों और दूरस्थ परिजनों के साथ वीडियों कॉल कर सकते हैं। आपको सोच कर बोलने की आवश्यकता है। धन बचत करने का प्रयास करेंगे।

🐂 *वृषभ व्यवसाय से जुड़े लोगों को लेन-देन के मामलों में सजग रहना चाहिये। जीवनसाथी से सलाह लेना आपके लिये हितकर होगा। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। कार्यक्षेत्र में अनुशासन की कमी के कारण अस्त-व्यस्त हो सकते हैं। आपको मेहनत का यथोचित परिणाम नहीं मिलेगा।

👭 *मिथुन.  अचानक विदेश यात्रा होने के योग बन रहे हैं। किसी पुराने काम की प्रशंसा होगी। घरेलू कार्यों में आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। बॉस आपकी सैलरी बढ़ाने का विचार बना सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में आपको काफी ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपको शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन सफलता मिलेगी।

🦀 *कर्क आपको मेहनत से समझौता नहीं करना चाहिये। कुछ समय एकान्त और शान्ति से बितायें। लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। अपने व्यवहार में नियन्त्रण रखें। गृहस्थ जीवन में थोड़ी अशान्ति हो सकती है। नकारात्मक लोगों की संगत से दूर रहें।

सिंह; नये व्यावसायिक कार्यों में आप रुचि ले सकते हैं। बड़ी परेशानियों से आपको छुटकारा मिल सकता है। परिवार की ज़िम्मेदारियाँ आपको मिल सकती हैं। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। दोस्तों के साथ मूवीज देखने का प्लान बनायेंगे। आप रचनात्मक कार्यों में काफी रुचि लेंगे।

👧🏻 *कन्या सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी। विरोधी आपके सामने नतमस्तक रहेंगे। व्यापार में शानदार धन लाभ होगा। परेशानियों का डटकर मुक़ाबला करेंगे। धार्मिक कार्यों को लेकर आप रुचि ले सकते हैं। वाणी और व्यवहार में सन्तुलन रखें।

तुला,, 
फाइनेंस से जुड़े हुये मामलों में आपको लाभ मिलेगा। अनावश्यक खर्चे आपके सामने आ सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर काफी गम्भीर रहेंगे। रिश्तों में मधुरता आयेगी। किसी बड़ी कम्पनी में जॉब मिल सकती है। दोपहर के बाद आपके सभी काम सफल होंगे।


🦂 *वृश्चिक बड़े प्रोजेक्ट्स में आपको निवेश नहीं करना चाहिये। किसी पर भी आँख-मूँदकर भरोसा न करें। मानसिक रूप से थकान महसूस कर सकते हैं। आज आपको परिवार के लोगों की चिन्ता रहेगी। सहकर्मी आपके साथ धोखा कर सकते हैं।

🏹 धनु *जीवनसाथी का व्यवहार आपका मनोबल बढ़ायेगा। आपकी तीव्र बुद्धि की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है। अपनी दिनचर्या में कुछ सुधार कर सकते हैं। लोग आपकी विचारधारा से सहमत रहेंगे।

🐊 *मकर जो लोग आपके प्रति नकारात्मक भाव रखते थे वे आपकी प्रशंसा करेंगे। अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें। प्रेमी जन आपके प्रति आकर्षित रहेंगे। बुजुर्ग लोगों की सेवा में आप काफी सक्रिय रहेंगे। समाज में आपको काफी सम्मान मिलेगा। किसी बड़ी योजना में धन निवेश कर सकते हैं।

⚱ *कुंभ जीवनसाथी के साथ एकान्त में समय बिताना पसन्द करेंगे। सम्पत्ति सम्बन्धी बड़ी डील हो सकती है। साझेदारी में नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। आपकी बनायी हुई कोई योजना सफल होने की सम्भावना है। जरूरतमन्द लोगों की आप मदद करेंगे।

मीन : दोस्तों के साथ किसी विशेष विषय पर चर्चा करेंगे। किसी पर ज्यादा भरोसा न करें। मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है। घर में अचानक मेहमान आ सकते हैं। अकारण विवादों में फँसने से बचना चाहिये। अपनी मानसिकता को बदलने का प्रयास करें।

।💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजनवरी 04, 2023