शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

आज का पंचांग: 31 दिसम्बर 2022, शनिवार,

Filled under:



आज का पंचांग: 31 दिसम्बर 2022,  शनिवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 16, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि नवमी सायं 6:34 तक तदनन्तर दशमी, नक्षत्र रेवती दोपहर 11:47 तक तदनन्तर अश्विनी, सूर्योदय 7:30 प्रातः  सूर्यास्त 5:31 सायं, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 तक
कल: पंचक विचार दोपहर 11:47 तक, गण्डमूल विचार

*मेष  जीवनसाथी से आपको काफी मदद मिलेगी। करियर में बदलाव करना चाहते हैं तो थोड़ा धैर्य रखें। सम्मानित व्यक्तियों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। आपको हर स्थिति में सबके साथ सामंजस्य बनाकर रखना होगा। आपकी मुलाक़ात पुराने मित्रों से होगी।

🐂 *वृषभ नये सम्बन्धों में ज्यादा भरोसा न करें। सन्तान को लेकर कुछ निर्णय ले सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। विदेश यात्रा बाधित हो सकती है। वैवाहिक अड़चनें दूर करने के लिये आपको थोड़ा समय देना होगा। बड़ों की राय लेने से आपको सफलता मिलेगी।

👭 *मिथुन.  राजनीति से जुड़े लोगों के लिये बेहतरीन समय है। अपने कार्यों को लेकर सन्तुष्ट रहेंगे। आपसी रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। परिजनों के साथ एकमत रहेंगे। गायन और अभिनय से जुड़े लोगों को उत्तम अवसर मिल सकते हैं। करियर को लेकर बेहतरीन अवसरों का इंतजार खत्म होगा।


🦀 *कर्क आत्मविश्वास में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। रिश्तों में आ रही दूरी को दूर करने का प्रयास करें। करियर में बदलाव कर सकते हैं। जीवन में स्थिरता आयेगी। आकस्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। बुजुर्गों के प्रति मन में श्रद्धा भाव रखें।


सिंह; घर में कोई रिश्तेदार आ रहे हैं तो उनसे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने को अवश्य कहें। जीवनसाथी के साथ घर में पूजा-पाठ में रुचि लेंगे। अपनी इच्छाशक्ति से कठिनाइयों को दूर कर लेंगे। आज आप उपन्यास और गूढ़ साहित्यों में रुचि ले सकते हैं।


👧🏻 *कन्या अपने व्यवहार को लेकर आत्मनिरीक्षण अवश्य करें। किसी छोटी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा न करें। विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर लापरवाह हो सकते हैं। सामाजिक बन्धन को लेकर आप परेशान रहेंगे। घर के कार्यों को लेकर थकान हो सकती है।


⚖ *तुला स्थान परिवर्तन की योजना को लेकर जल्दबाज़ी न करें। मौजमस्ती और मनोरंजन को काफी समय देंगे। परिवार में सुख-शान्ति का माहौल रहेगा। व्यापार में धन लाभ हो सकता है। घर में बैठकर किसी रोचक वेबसीरीज का आनन्द उठायेंगे। जीवन में अनुशासन लाने का प्रयास करें।


🦂 *वृश्चिक आपकी मुलाक़ात किसी बड़े धनवान व्यक्ति से हो सकती है। अपच हो जाये तो परेशानी होगी। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने के योग बन रहे हैं। इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिये समय बहुत ही अच्छा है। अपने प्रेमी को कुछ गिफ्ट कर सकते हैं।


🏹 धनु *महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये। रोजगार में कुछ बदलाव कर सकते हैं। छाती में कफ जम सकता है। दूसरों की मदद करने में संकोच न करें। अपने व्यापार को लेकर त्वरित निर्णयों से आपको लाभ मिलेगा।


🐊 *मकर अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रखें। रियल एस्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट्स काफी तेजी से आगे बढ़ेंगे। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आयुर्वेदिक उत्पादों पर आप काफी भरोसा करेंगे। इसका नित्य सेवन अवश्य करते रहें। अपनी गुप्त बातों को किसी से शेयर न करें।


⚱ *कुंभ आपको अच्छी नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं। टूर एंड ट्रैवल्स से जुड़े लोगों के लिये दिन अपेक्षाकृत शुभ रहेगा। सोशल मीडिया में काफी सक्रियता निभायेंगे। अपनी क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। काम को लेकर सावधानी रखें।

मीन : शारीरिक थकान के कारण थोड़ा गुस्सा हो सकते हैं। आपको व्यायाम अवश्य करना चाहिये इससे आपमें ऊर्जा बनी रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। जिस काम को अधूरा छोड़ दिये थे उसे पूरा कर लेंगे। अपनी योजनाओं को ठीक तरह से अमल में ला पायेंगे।


।💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 30, 2022

अंक ज्योतिष और मूलांक 01

Filled under:



ज्योतिष शास्त्र की ही तरह अंक ज्योतिष भी व्यक्ति के जीवन के बारे में की अहम जानकारी देता है। अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के आधार पर व्यक्ति का मूलांक तय किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 और 28 तारीख को होगा तो अंक ज्योतिष के आधार पर उसका मूलांक 1 होगा। मूलांक पता करने के लिए आपको बस अपनी जन्म तारीख को जोड़ना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी की जन्म तारीख 19 है तो उसका मूलांक 1+9 = 10 =1+0 = 1 होगा। अंक ज्योतिष के आधार पर जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वह लोग काफी प्रभावशाली और प्रतिष्ठित माने जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों की विशेषताएं।

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वह लोग बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के होते हैं। इतना ही नहीं वह लोगों के साथ बहुत जल्द निकटता बढ़ा लेते हैं। ऐसे लोग अपनी मधुर वाणी और सरल व्यवहार से सामने वाले का मन बहुत जल्द जीत लेते हैं।

इस मूलांक के लोगों को स्वामी ग्रह सूर्य होता है जिसके चलते ये सामना वाले व्यक्ति को अपने कार्यों और वाणी से प्रभावित कर लेते हैं। साथ ही इन लोगों में ईमानदारी कूट कूटकर भरी होती है। ये निडर साहसी व स्वाभिमानी होते हैं जीवन में आने वाली कठिनाइयों से ये घबराते नहीं हैं।

इस मूलांक के लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं। इनकी कार्यकुशलता, वाणी दक्षता और समय की प्रतिबद्धता के कारण ही ये लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं। साथ ही ये लोग अपना हर कार्य को पूर्णता के साथ करते हैं। इस मूलांक के लोगों को सभी काम व्यवस्थित तरीके से करने की आदत होती है।

इनकी टाइम मैनेजमेंट स्किल और इनकी लीडर शीप क्वालिटी के कारण ही ये लोग राजनीति और प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च पदों पर विराजमान होते हैं। यदि इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो सामान्य तौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती।

मूलांक 1 वालों के लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार होता है। किसी कार्य को शुरू करने के लिए यह दिन इनके लिए बहुत ही लाभदायक रहता है। पीला रंग भी मूलांक 1 वालों के लिए शुभ माना जाता है।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 30, 2022