ABOUT कानपूर पत्रिका
कानपूर का अपना ब्लॉग जिसे पसंद करते है आप, आप का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद क्योंकि अपने अपना बहुमूल्य समय जो दिया .......कानपुर पत्रिका ;
reportkanpur@gmail.com
Get in touch - mon-sat: 12:00 am - 4:00 pm
ज्योतिष शास्त्र की ही तरह अंक ज्योतिष भी व्यक्ति के जीवन के बारे में की अहम जानकारी देता है। अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के आधार पर व्यक्ति का मूलांक तय किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 और 28 तारीख को होगा तो अंक ज्योतिष के आधार पर उसका मूलांक 1 होगा। मूलांक पता करने के लिए आपको बस अपनी जन्म तारीख को जोड़ना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी की जन्म तारीख 19 है तो उसका मूलांक 1+9 = 10 =1+0 = 1 होगा। अंक ज्योतिष के आधार पर जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वह लोग काफी प्रभावशाली और प्रतिष्ठित माने जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों की विशेषताएं।
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वह लोग बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के होते हैं। इतना ही नहीं वह लोगों के साथ बहुत जल्द निकटता बढ़ा लेते हैं। ऐसे लोग अपनी मधुर वाणी और सरल व्यवहार से सामने वाले का मन बहुत जल्द जीत लेते हैं।
इस मूलांक के लोगों को स्वामी ग्रह सूर्य होता है जिसके चलते ये सामना वाले व्यक्ति को अपने कार्यों और वाणी से प्रभावित कर लेते हैं। साथ ही इन लोगों में ईमानदारी कूट कूटकर भरी होती है। ये निडर साहसी व स्वाभिमानी होते हैं जीवन में आने वाली कठिनाइयों से ये घबराते नहीं हैं।
इस मूलांक के लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं। इनकी कार्यकुशलता, वाणी दक्षता और समय की प्रतिबद्धता के कारण ही ये लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं। साथ ही ये लोग अपना हर कार्य को पूर्णता के साथ करते हैं। इस मूलांक के लोगों को सभी काम व्यवस्थित तरीके से करने की आदत होती है।
इनकी टाइम मैनेजमेंट स्किल और इनकी लीडर शीप क्वालिटी के कारण ही ये लोग राजनीति और प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च पदों पर विराजमान होते हैं। यदि इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो सामान्य तौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती।
मूलांक 1 वालों के लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार होता है। किसी कार्य को शुरू करने के लिए यह दिन इनके लिए बहुत ही लाभदायक रहता है। पीला रंग भी मूलांक 1 वालों के लिए शुभ माना जाता है।
कानपूर का अपना ब्लॉग जिसे पसंद करते है आप, आप का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद क्योंकि अपने अपना बहुमूल्य समय जो दिया .......कानपुर पत्रिका ;
Copyright © 201. Metro UI Theme. Designed by: Templateism