गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

आज का पंचांग: 16 दिसम्बर 2022, शुक्रवार,

Filled under:

 


आज का पंचांग: 16 दिसम्बर 2022, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, कृष्ण पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 1, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि अष्टमी, नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी सुबह 7:34 तक तदनन्तर उत्तराफाल्गुनी, सूर्योदय 7:23am, सूर्यास्त 5:23pm, राहुकाल प्रात: 10:30 से 12:00 कल: पौष संक्रान्ति, रुक्मिणी श्राद्ध, अष्टका श्राद्ध


*मेष  जॉब में आपका प्रभाव मजबूत होगा। सहकर्मियों का अनादर न करें। पेट में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। कुछ रिश्तेदार आपके विषय में गलत बातें प्रसारित कर सकते हैं। विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिल सकता है। कमीशन सम्बन्धी कार्यों से आपको धन लाभ प्राप्त होगा।


🐂 *वृषभ आपके बैंक-बैलेंस में वृद्धि होगी। पुराना कर्ज चुकाने में आसानी होगी। प्रबुद्ध हस्तियों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होने की सम्भावना बन रही है। जॉब में अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण कर लेंगे। अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें।


👭 *मिथुन.  आपकी कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बॉस और अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहने वाले हैं। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से धन लाभ हो सकता है। कानूनी मामलों में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र का माहौल शानदार रहेगा। नये मित्र बन सकते हैं।

🦀 *कर्क कार्यक्षेत्र को लेकर यात्रा की योजना बनायेंगे। धन की कमी के कारण प्रोजेक्ट्स में बाधा आ सकती है। अपने विचारों को सबसे शेयर न करें। नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखें। सन्तान के व्यवहार से आपका मन हर्षित रहेगा। अनुभवी व्यक्तियों की सलाह लेनी चाहिये।


सिंह; व्यापार में बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। घर का माहौल काफी खुशनुमा रहने वाला है। मेहनत से पीछे न हटें। जीवनसाथी से अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं।


👧🏻 *कन्या जॉब में प्रमोशन मिल सकता है। आप नया काम शुरू करने में झिझक की अनुभूति करेंगे। सरकारी कार्यों की बाधा दूर होगी। परिवार के लोग आपको काफी खुश रखेंगे। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। विदेश में रह रहे मित्रों से मुलाक़ात होगी।

⚖ *तुला प्रेम सम्बन्धों में संवादहीनता उत्पन्न हो सकती है। शब्दों का प्रयोग सावधानी से करें। शेयर मार्केट में सावधानी पूर्वक निवेश करें। कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी। अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग करने से बचें। दूसरों के कार्यों की बजाय अपने काम से काम रखें।

🦂 *वृश्चिक बौद्धिक चर्चाओं में आप भाग ले सकते हैं। मित्रों के साथ आप काफी अच्छा समय बितायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहने वाला है। प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आपके लिये दिन शुभ है। अपने स्वभाव में बदलाव करने की आवश्यकता है।

🏹 धनु *आपकी कार्यशैली में सुधार होगा। प्रेमी जन के साथ डेट पर जा सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद ऑफर किया जा सकता है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखना उचित नहीं है। अविवाहित लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं।

🐊 *मकर आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना बन रही है। अपनी उपलब्धियों को लेकर थोड़े अहंकारी हो सकते हैं। व्यापार में बड़ा फेरबदल करने के लिये दिन शुभ नहीं है। दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें। गृहोपयोगी वस्तुओं की ख़रीदारी करने की विचार बनायेंगे।

⚱ *कुंभ दिन की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। जीवनसाथी के साथ नोंक-झोंक हो सकती है। बदलते मौसम को लेकर थोड़ी समस्या होगी। पीठ और गर्दन में दर्द की शिकायत होने की सम्भावना बन रही है। मित्र आपके व्यवहार से नाराज हो सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अति आत्मविश्वास से आपको बचना चाहिये

मीन : आपकी आय में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ आप कहीं पर्यटन के लिये जाने का विचार बनायेंगे। कीमती वस्तुओं को सम्भाल कर रखें। जल्दबाज़ी में गलत निर्णय ले सकते हैं। व्यापार में बड़ा प्रयोग कर सकते हैं। विदेश यात्रा में आ रही बाधा दूर होगी।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 15, 2022

मलमास में 16 दिसंबर से बनेगा तीन ग्रहों का विशेष योग ज्योतिषाचार्य पंडित कृपाराम उपाध्याय

Filled under:




सबसे पहले ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह धनु राशि में आ गया. इसके बाद धन और वैभव के दाता शुक्र देव धनु राशि में आ गया. साथ ही फिर ग्रहों के राजा सूर्य देव 16 दिसंबर को धनु में प्रवेश कर जाएंगे. जिससे धनु राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा.  शुक्र ग्रह राशि बदलकर 5 दिसंबर को धनु राशि में आ गया. इससे पहले शनिवार 3 दिसंबर को बुध भी इसी राशि में आ गया था. अब 16 दिसंबर को सूर्य भी इसी राशि में आ जाएगा. इन तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने से मौसम के साथ-साथ राजनीति में भी बदलाव देखने को मिलेगा. बुध, शुक्र और सूर्य के धनु राशि में जाने से ठंड बढ़ेगी और शीत लहर चलने की आशंका है. वहीं, शेयर मार्केट में गिरावट आ सकती है. पेट्रोल सहित कुछ चीजों के दामों में भी कमी आएगी. देश की अर्थव्यवस्था मजबूती की तरफ बढ़ेगी. साथ ही बड़े प्रशासनिक बदलावों के योग बनेंगे.  धनु राशि में 3 दिसंबर को बुध का प्रवेश हुआ. इसके बाद 5 तारीख को शुक्र भी इसी राशि में आ गया है. इन दोनों ग्रहों की युति होने से अब लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. ये शुभ योग अगले 8 दिनों तक रहेगा. फिर सूर्य भी धनु राशि में आ जाएगा. जिससे बुधादित्य योग बनेगा. धनु राशि में बन रहे ग्रहों के इस संयोग से कई लोगों को फायदा मिलेगा. बुध ग्रह धनु राशि में 28 दिसंबर तक रहेंगे. वहीं 5 दिसंबर को शुक्र भी धनु राशि में 29 दिसंबर तक वहीं रहेंगे. वहीं 16 दिसंबर को सूर्य भी धनु राशि में गोचर करेंगे, जो कि 13 जनवरी तक वहीं रहेंगे. तीन बार राशि बदलेगा बुध:  दिसंबर में बुध तीन बार राशि बदलेगा. सबसे पहले 3 तारीख को ये ग्रह धनु राशि में आया है. फिर महीने के आखिरी में 28 को मकर राशि में प्रवेश करेगा. अगले दिन वक्री हो जाएगा. इसलिए 30 दिसंबर को फिर लौटकर धनु राशि में आ जाएगा. बुध की चाल में इस तरह बदलाव होने से लेखन, वकालात और पत्रकारिता से जुड़े लोग परेशान हो सकते हैं. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को नुकसान होने की आशंका रहेगी. कई लोग गले के दर्द से परेशान हो सकते हैं. दो बार राशि बदलेगा शुक्र: 5 दिसंबर को शुक्र राशि बदलकर धनु में आया है. इसके बाद महीने के बाद महीने के आखिरी में 29 तारीख को मकर राशि में आ जाएगा. जो कि मित्र ग्रह शनि की राशि यानी मकर रहेगा. पूरे महीने गुरु की राशि में होने से कई लोगों के लिए परेशानी और खर्चे वाला समय रहेगा. वहीं, कुछ लोगों को शुक्र के राशि परिवर्तन से धन लाभ होने के योग बनेंगे. सूर्य का धनु राशि में प्रवेश:  महीने के बीच में सूर्य अपने मित्र ग्रह यानी गुरु की राशि धनु में 16 दिसंबर को प्रवेश करेगा. सूर्य की चाल में बदलाव से खरमास शुरू हो जाएगा. जिससे अगले एक महीने तक मांगलिक कामों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे. सूर्य के प्रभाव से कुछ लोगों के कामकाज और जिम्मेदारियों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई लोगों की सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लक्ष्मी नारायण योग: जब बुध और शुक्र एक साथ होते हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है. इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है. शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में लग्जरी लाइफ और मनोरंजन का कारक माना जाता है. बुध जब-जब राशि बदलता है. तब-तब देश में बड़े आर्थिक बदलाव होते हैं. अभी होने वाले बुध के राशि परिवर्तन से व्यापार, सामाजिक दृष्टिकोण आदि में वृद्धि का कारक होगा. बुधादित्य शुभ योग: सूर्य और बुध एक ही राशि में होते हैं तो बुधादित्य शुभ योग बनाते हैं. इस शुभ योग का फायदा सभी राशियों को मिलता है. बुध के प्रभाव से कई लोगों की इनकम बढ़ सकती है. व्यापारी गतिविधियां में सुधार होता है. कामकाज में तेजी आती है और लोगों को बुद्धि की वजह से फायदा मिलता है. सूर्य का असर कामकाज पर पड़ता है. इससे पराक्रम और रुपयों की आवक बढ़ेगी. राजनीति में बुद्धिमान लोगों का वर्चस्व बढ़ेगा. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को फायदा हो सकता है. धैर्य और संयम में वृद्धि होगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगने लगेगा. बुध का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजनेस पर पड़ता है. शुक्र के साथ बुध होने से बिजनेस में मंदी दूर होगी. फायदा बढ़ने लगता है. बिजनेस का कर्ज खत्म होने लगेगा और तरक्की होने लगती है. ग्रहों के गोचर का प्रभाव:   बीमारियों के इलाज में भी नए-नए आविष्कार होंगे. नई-नई दवाइयां और तकनीक विकसित होगी. बीमारियों में कमी आएगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आय में इजाफा होगा. प्राकृतिक आपदा के साथ अग्नि कांड भूकंप गैस दुर्घटना वायुयान दुर्घटना होने की संभावना. पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानि राजनीतिक माहौल उच्च होगा. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे. सत्ता संगठन में बदलाव होंगे. पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा. देश में आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है. व्यापार में तेजी आएगी. प्रशासन बड़े फैसले ले सकता है. जिससे कुछ लोगों में तनाव बढ़ सकता है. करें पूजा-पाठ और दान: ग्रहों के अशुभ असर से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. भगवान शिव और माता दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 15, 2022