रविवार, 1 जुलाई 2018

कभो वो कृष्णा सा हँसा जाता है

Filled under:

कभी तुम राधा सी रूठती हो
कभी मैं श्याम स मनाता हूं
कभी तुम सीता सी बिछड़ जाती हो
कभी में राम से ढूंढ़ता हु
कभी कोई रावण सा छीन लेता है
कभी हनुमान सा मिला देता है
कभी द्रोपदी सा चीर हरण होता है
कभी कोई कृष्ण सा बचा लेता है ।
कभी तुम उत्तरा से रोती हुई आती हो
कभो वो कृष्णा सा हँसा जाता है

तुम ही मेरे राम हो तुम ही मेरे श्याम हो
तुम बिन जीवन की राहे सूनसान है ।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजुलाई 01, 2018

आज का राशिफल (2 जुलाई 2018)

Filled under:

पंडित आशीष त्रिपाठी
मेष (Aries)
रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। चिंता रहेगी।

वृष (Taurus)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। पूजा-पाठ में मन लगेगा।

मिथुन (Gemini)
तीर्थदर्शन संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।

कर्क (Cancer)
क्रोध पर नियंत्रण रखें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। घर-बाहर अशांति रह सकती है।

सिंह (Leo)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। लाभ होगा।

कन्या (Virgo)
बेचैनी रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार मिलेगा। स्वास्‍थ्य कमजोर रहेगा।

तुला (Libra)
भागदौड़ रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। धनार्जन होगा।

वृश्चिक (Scorpio)
व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

धनु (Sagittarius)
चोट व रोग से बचें। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धनलाभ होगा। चिंता बनी रहेगी।

मकर (Capricorn)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें।

कुंभ (Aquarius)
बेरोजगारी दूर होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।

मीन (Pisces)
आकस्मिक खर्च अधिक होंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम न लें।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजुलाई 01, 2018