मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

आज का पंचांग:: 14 दिसम्बर 2022, बुधवार,

Filled under:

 



आज का पंचांग:: 14 दिसम्बर 2022, बुधवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 29, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि षष्ठी, नक्षत्र मघा, सूर्योदय 7:22am, सूर्यास्त 5:22pm, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 कल: गण्डमूल विचार


*मेष  ऑफिस में अतिरिक्त कार्यभार बढ़ सकता है। शेयर मार्केट से बड़ा आर्थिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ मन की बातें शेयर करेंगे। व्यापार में नये अनुबन्ध कर सकते हैं।।

🐂 *वृषभ दाम्पत्य जीवन की अनबन दूर होगी। प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद होने की आशंका बन रही है। बॉस से आपको डांट खानी पड़ सकती है। जीवनसाथी के प्रेम और साथ से हल्कापन महसूस करेंगे।

👭 *मिथुन.  पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। घर की सजावट और मंहगी वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे। जॉब में बदलाव के इच्छुक हैं तो दिन सुखद रहने वाला है। शत्रु आपके सामने काफी कमजोर रहेंगे। मार्केटिंग से जुड़े हुये मामलों में सफलता मिलेगी।

🦀 *कर्क आज आपको मेहनत करते रहना चाहिये। पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवादों का निपटारा होगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट में आपको योगदान देने का अवसर मिलेगा। घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। अपने लक्ष्य को लेकर ज्यादा अपेक्षा न रखें।

सिंह; व्यापार को लेकर कड़े निर्णय ले सकते हैं। पति-पत्नी के आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नये सहयोगियों के मिलने से आपका मन प्रसन्नचित्त रहेगा। उच्च अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

👧🏻 *कन्या आज प्रेमी जन को प्रपोज करने से बचें। शाम के समय आपके रुके हुये काम बनने की सम्भावना बन रही है। धन की कमी के कारण कुछ काम रुक सकते हैं। वजन को नियन्त्रण में रखने के लिये खानपान में बदलाव करना पड़ेगा। भावनात्मक रूप से काफी कमजोर महसूस करेंगे।

⚖ *तुला कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। सुख-सुविधाओं पर धन खर्च होगा। मौसमी बीमारियों से आपको सावधान रहना चाहिये। बच्चों की गतिविधियों से आपको प्रसन्नता होगी। आज कुछ समय एकान्त में व्यतीत करना चाहेंगे।

🦂 *वृश्चिक जिन लोगों को स्वास्थ्य समस्या थी उनकी सेहत में सुधार हो सकता है। आपको भागादौड़ी ज्यादा करनी पड़ेगी। आज कई स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा कर सकते हैं। अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिलने के योग बन रहे हैं।

🏹 धनु *कार्यक्षेत्र में आपके अनुकूल माहौल रहेगा। बॉस आपकी पदोन्नति को लेकर विचार कर सकते हैं। घर में धर्म-कर्म का माहौल रहेगा। मित्रों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति के मामलों का समाधान होगा।

🐊 *मकर अपने मित्रों व नजदीकी लोगों की सफलता से थोड़े ईर्ष्यालु हो सकते हैं। इस कारण आप थोड़ी खिन्नता भी महसूस करेंगे। धैर्यवान रहें और नकारात्मक विचारों को ज्यादा महत्व न दें। धन की कमी के कारण रुके हुये कार्यों में जो गतिरोध था वह दूर होगा। दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी। नींद न पूरी होने के कारण थकान महसूस होगी।

⚱ *कुंभ आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है। ऐसी स्थिति में वास्तविक मित्रों की पहचान होगी। परिजनों का व्यवहार भी आपके लिये कुछ खास नहीं रहेगा। व्यवसाय को लेकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझ कर लें। कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मीन : ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। अनुभवी लोगों से सलाह लेना बहुत शुभ होगा। जीवनशैली को व्यवस्थित करने का प्रयास करें। तकनीक और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है। मित्रों के सहयोग से रुके हुये काम बन जायेंगे।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 13, 2022

एलर्जी के घरेलू उपाय

Filled under:



" एलर्जी " एक आम शब्द , जिसका प्रयोग हम कभी' किसी ख़ास व्यक्ति से मुझे एलर्जी है ' के रूप में करते हैं. ऐसे ही हमारा शरीर भी ख़ास रसायन उद्दीपकों के

प्रति अपनी असहज प्रतिक्रया को ' एलर्जी के रूप में दर्शाता है।


बारिश के बाद आयी धूप तो ऐसे रोगियों की स्थिति को और भी दूभर कर देती है. ऐसे लोगों को अक्सर अपने चेहरे पर रूमाल लगाए देखा जा सकता है. क्या करें

छींक के मारे बुरा हाल जो हो जाता है.

हालांकि एलर्जी के कारणों को जानना कठिन होता है, परन्तु कुछ आयुर्वेदिक उपाय इसे दूर करने में कारगर हो सकते हैं. आप इन्हें अपनाएं और एलर्जी से निजात

पाएं!


👉 नीम चढी गिलोय के डंठल को छोटे टुकड़ों में काटकर इसका रस हरिद्रा खंड चूर्ण के साथ 1.5 से तीन ग्राम नियमित प्रयोग पुरानी से पुरानी एलर्जी में रामबाण

औषधि है।


👉 गुनगुने निम्बू पानी का प्रातःकाल नियमित प्रयोग शरीर में विटामिन - सी की मात्रा की पूर्ति कर एलर्जी के कारण होने वाले नजला - जुखाम जैसे लक्षणों को दूर

करता है।


👉 अदरख , काली मिर्च , तुलसी के चार पत्ते , लौंग एवं मिश्री को मिलाकर बनायी गयी' हर्बल चाय ' एलर्जी से निजात दिलाती है।


👉 बरसात के मौसम में होनेवाले विषाणु (वायरस) संक्रमण के कारण ' फ्लू ' जनित लक्षणों को नियमित ताजे चार नीम के पत्तों को चबा कर दूर किया जा सकता है।


👉 आयुर्वेदिक दवाई' सितोपलादि चूर्ण' एलर्जी के रोगियों में चमत्कारिक प्रभाव दर्शाती है।


👉 नमक पानी से 'कुंजल क्रिया ' एवं ' नेती क्रिया " कफ दोष को बाहर निकालकर पुराने से पुराने एलर्जी को दूर कने में मददगार होती है।


👉 पंचकर्म की प्रक्रिया' नस्य ' का चिकित्सक के परामर्श से प्रयोग ' एलर्जी' से बचाव ही नहीं इसकी सफल चिकित्सा है।


👉 प्राणायाम में 'कपालभाती' का नियमित प्रयोग एलर्जी से मुक्ति का सरल उपाय है.

कुछ सावधानियां जिन्हें अपनाकर आप एलर्जी से खुद को दूर रख सकते हैं।


👉 धूल, धुआं एवं फूलों के परागकण आदि के संपर्क से बचाव।


👉 अत्यधिक ठंडी एवं गर्म चीजों के सेवन से बचना।


👉 कुछ आधुनिक दवाओं जैसे : एस्पिरीन,

निमासूलाइड आदि का सेवन सावधानी से करना।


👉 खटाई एवं अचार के नियमित सेवन से बचना।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 13, 2022