बुधवार, 11 जुलाई 2018

आज का राशिफल (12 जुलाई 2018

Filled under:

आज का राशिफल  12 जुलाई 2018)
पंडित आशीष त्रिपाठी
मेष (Aries)
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। कार्यसिद्धि होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।

वृष (Taurus)
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रसन्नता रहेगी।

मिथुन (Gemini)
रोजगार में वृद्धि होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रमाद न करें।

कर्क (Cancer)
धनहानि हो सकती है। सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। झंझटों में न पड़ें।8

सिंह (Leo)
चिंता, भय व कष्ट का वातावरण बन सकता है। रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा।

कन्या (Virgo)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सुख के साधन जुटेंगे। ऐश्वर्य पर खर्च होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।

तुला (Libra)
भागदौड़ अधिक होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बाधा संभव है।

वृश्चिक (Scorpio)
लेन-देन में सावधानी रखें। मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। विवाद से क्लेश होगा। जोखिम न लें।

धनु (Sagittarius)
घर-परिवार की चिंता रहेगी। प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

मकर (Capricorn)
शत्रु परास्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी।

कुंभ (Aquarius)
संतान की चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है।

मीन (Pisces)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। विवाद न करें।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजुलाई 11, 2018

फिर में कौन हूं

Filled under:

फुर्सत में सभी है समय किसी के पास नही है
पैसे सबके पास है लेकिन गरीब कोई नही है
फिर में कौन हूं
मंजिले सबके पास है पर सड़के कही नही है
अरमान सबके पास है लेकीन उम्मीदे नही है
फिर में कौन हूं
दिल सबके पास है पर अपनापन नही है
रिस्ते सबके पक्के है पर मुसीबत में कोई नही है
फिर में कौन हूं
गाड़िया सबके पास है पर जगह नही है
खुशिया सबके पास है पर खुद कोई नही है
फिर में कौन हूं
भगवान सबके घर मे है लेकिन आशीष नही है
हँसते सब है पर उदास कोई नही है
फिर में कौन हूं आशीष

Posted By PT ASHISH TRIPATHIजुलाई 11, 2018