शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

पूस महीने का पहला शनिवार, शनि देव को शांत करने के लिए उत्तम है,

Filled under:

 


पौष मास प्रारंभ होने जा रहा है, पंचांग के अनुसार 9 दिसंबर 2022, शुक्रवार से हिंदू कैलेंडर का 10वां महीना शुरू हो रहा है. इसके ठीक एक दिन बाद यानि 10 दिसंबर को शनिवार है.


शनि को नाराज नहीं करना चाहिए. शनि गुस्सा हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन मुसीबत और परेशानियों से भर देते हैं. समृद्धि छीन लेते हैं. दिन का चैन और रातों की नींद शनि देव उड़ा देते हैं. इसलिए शनि देव की कृपा बहुत जरूरी बताई गई है.

शनि से लोग क्यों डरते हैं?

शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय का कारक ग्रह माना गया है. ज्योतिष ग्रंथ और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि कलियुग के दंडाधिकारी हैं. यानि ये न्याय करने वाले माने गए है. मनुष्य के कर्मों का फल शनि देव ही प्रदान करते है. जब व्यक्ति गलत कार्य करता है, तो शनि उसे कठोर दंड देते हैं. शनि की दशा, महादशा, अंर्तदशा, साढ़े साती और शनि की ढैय्या इसलिए कष्टकारी मानी गई है. क्योंकि शनि इन्हीं अवस्थाओं में मनुष्य के गलत कामों का फल प्रदान करते हैं. इसलिए लोग शनि के नाम से ही घबरा जाते हैं.

शनि क्या शुभ फल भी देते हैं? 

जी हां, शनि अशुभ ही फल प्रदान करते हैं ऐसा नहीं है. शनि शुभ होने पर अत्यंत शुभ फल प्रदान करते हैं. शनि शुभ हो तो व्यक्ति को उच्च पर, धन और मान सम्मान भी प्रदान करते हैं. शुभ होने पर शनि महाराज वाहन, भवन आदि का भी सुख प्रदान करते हैं यहां तक कि विदेश की सैर भी कराते हैं. इसलिए इस बात को दिमाग से निकाल देना चाहिए कि शनि अशुभ फल ही प्रदान करते हैं.

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 09, 2022

आज का पंचांग:: 10 दिसम्बर 2022, शनिवार,

Filled under:

 आज का पंचांग:: 10 दिसम्बर 2022, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 25, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि द्वितीया दोपहर 1:48 तक तदनन्तर तृतीया, नक्षत्र आर्द्रा सायं 5:42 तक तदनन्तर पुनर्वसु, सूर्योदय 7:19am, सूर्यास्त 5:21pm, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30





*मेष  पारिवारिक सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। गुस्से में आकर किसी को प्रतिक्रिया न दें। वरना आपके सम्बन्ध भी खराब हो सकते है। बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपकी दिनचर्या को संयमित रखें। काम के प्रति आपके समर्पण की लोग प्रशंसा करेंगे।


🐂 *वृषभ धन से जुड़े मामलों के लिये दिन बहुत शुभ है। जॉब में सुकून का माहौल रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने का प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ी सावधानी रखें। इस समय मन चंचल और अस्थिर है इसीलिये महत्वपूर्ण निर्णय लेने से आपको बचना चाहिये।


👭 *मिथुन.  किसी पुराने केस में विजय मिलने के योग बन रहे हैं। रियल स्टेट से बड़ा धन लाभ हो सकता है। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। जिसका प्रभाव आपके कार्यों में भी दिखाई देगा। व्यवसाय में आपका प्रदर्शन काफी शानदार रहेगा।


🦀 *कर्क बीमारियों पर धन खर्च करना पड़ सकता है। भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखें। नकारात्मक समाचार सुनने को मिल सकते हैं। जॉब को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है। बौद्धिक कार्यों में आप रुचि लेंगे। आज नये कार्यों की शुरुआत न करें।


सिंह; बच्चों के कार्यों में आप हाथ बटायेंगे। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में आ रही बाधा दूर होगी। युवा प्रेमी डेटिंग की योजना बना सकते हैं। आपके काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी। कारोबार में बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। सफलता के उन्माद में गलत मार्ग चुनने की गलती न करें।


👧🏻 *कन्या परिवार में सुख-शान्ति का भाव बना रहेगा। बीमार लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। जॉब में अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण कर लेंगे। कर्मचारियों के साथ विरोध दूर होगा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति में आ रही बाधा दूर होगी।

⚖ *तुला जीवनसाथी को लेकर काफी भावुक हो सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर आपको काफी सतर्क रहना चाहिये। व्यवसाय में अचानक बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। जिसको पूरा करने में आपको कठिनाई महसूस होगी।

🦂 *वृश्चिक आज नये कार्यों की तुलना में छूटे हुये कार्य निपटाने का प्रयास करें। अपने अहंकार को सम्बन्धों के बीच न आने दें। व्यर्थ के प्रेम सम्बन्धों के प्रति आकर्षण भाव बढ़ेगा। भाग्य का साथ न मिलने के कारण कुछ काम लम्बित हो सकते हैं। मेहनत की तुलना में कमाई न होने से असन्तोष का अनुभव करेंगे।

🏹 धनु *जो लोग नौकरी ढूंढ रहे थे उन्हें आज सफलता मिल सकती है। व्यापार में बेहतरीन धन लाभ हो सकता है। मंहगे उत्पादों और आभूषणों की खरीदी पर धन खर्च कर सकते हैं। आपके द्वारा दी हुई सलाह से लोगों को लाभ प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

🐊 *मकर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बिगड़ते हुये काम समय पर पूर्ण हो जायेंगे। पारिवारिक जीवन में सुखद बदलाव आयेंगे। घर के पेन्डिंग कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने में आप रुचि लेंगे। विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

⚱ *कुंभ जॉब में आपका वर्चस्व बना रहेगा। दूसरों पर ज्यादा विश्वास करना आपके हितों के लिये उत्तम नहीं है। किसी मित्र से वैचारिक मतभेद उभर के सामने आ सकते हैं। प्रेमी जन की बातें आपको कर्णप्रिय लगेंगी। कमीशन से सम्बन्धित कार्यक्षेत्र से अच्छा धन लाभ होगा।

मीन : ऑफिस की राजनीति से आज दूर रहें। जीवनसाथी का सहयोग आपको हिम्मत और आत्मबल देगा। आपकी एक चूक पूरी मेहनत को नुकसान पहुँचा सकती है। आज सावधान होकर के काम करें। विद्यार्थियों के ऊपर पढ़ाई और करियर का दोहरा दबाव हो सकता है।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 09, 2022