ABOUT कानपूर पत्रिका
कानपूर का अपना ब्लॉग जिसे पसंद करते है आप, आप का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद क्योंकि अपने अपना बहुमूल्य समय जो दिया .......कानपुर पत्रिका ;
reportkanpur@gmail.com
Get in touch - mon-sat: 12:00 am - 4:00 pm
C अक्षर के नाम वाले लोगों का भाग्य पूरा साथ देती है। करियर में इन्हें खूब सफलता हासिल होती है। इनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।
C Letter Name Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व को प्रभावित करता है।नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के कई सारे राज बताता है। नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव और गुणों का अंदाजा लगाया जा सकता है। मान्यता है कि प्रत्येक अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं। आज हम C अक्षर से शुरू होने वाले लोगों के बारे में बात करेंगे। अंग्रेजी के अक्षर C से शुरू होने वाले लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है? आइए जानते हैं...
C नाम वालों का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है वो लोग स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं। इन लोगों के लिए दूसरे व्यक्तियों की भावनाएं काफी मायने रखती हैं। ऐसे लोग हर तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। स्वभाव अच्छा होने के चलते इनके आसानी से दोस्त बन जाते हैं।
C नाम वालो का करियर
C अक्षर के नाम वाले लोगों का भाग्य पूरा साथ देती है। करियर में इन्हें खूब सफलता हासिल होती है। इनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। C अक्षर वाले लोग जिस क्षेत्र में जाते हैं उसमें उन्हें सफलता मिलती है।
C नाम वालो का प्रेम संबंध
C अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग प्रेम में काफी विश्वास करने वाले होते हैं। साथी के साथ इनके प्रेमपूर्ण सम्बन्ध भी काफी अच्छे होते हैं। ये लोग रिश्ते को लेकर ये बेहद समर्पित और ईमानदार होते हैं।
स्पष्ट बोलने वाले होते हैं
C अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग स्पष्ट बोलने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी ये जानबूझकर किसी का दिल नहीं दुखाते हैं। ये लोग आसानी से किसी को भी अपने वश में कर लेते हैं। हालांकि ये लोग ईमानदार होते हैं।
कानपूर का अपना ब्लॉग जिसे पसंद करते है आप, आप का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद क्योंकि अपने अपना बहुमूल्य समय जो दिया .......कानपुर पत्रिका ;
Copyright © 201. Metro UI Theme. Designed by: Templateism