शनिवार, 24 दिसंबर 2022

आज का पंचांग:25 दिसम्बर 2022, रविवार,

Filled under:

आज का पंचांग:
25 दिसम्बर 2022,  रविवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 10, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि द्वितीया सुबह 8:25 तक तदनन्तर तृतीया, नक्षत्र उत्तराषाढ़ा, सूर्योदय 7:28am, सूर्यास्त 5:27pm, राहुकाल सायं 4:30 से 6:00 तक
कल: तृतीया तिथि का क्षय तक, कल: पौष शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, आरोग्य व्रत

*मेष  विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति मिल सकती है। चिकित्सा के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहतर है। विवाह समारोह में कुछ विघ्न आ सकते हैं। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा न करें। किसी मित्र के कारण घर का वातावरण नकारात्मक हो सकता है। पिता के साथ समय अच्छा बीतेगा।

🐂 *वृषभ व्यस्तता के बावजूद आपको आराम पर भी ध्यान देना चाहिये। किसी बड़ी कम्पनी से डील करने के मौके मिलेंगे। लेखकों और कलाकारों को महत्व मिलेगा। मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े कारोबार में बाधा आने की आशंका है। भाई-बहनों से आपको लाभ मिल सकता है।

👭 *मिथुन.  परिजनों से किसी कारण झगड़ा हो सकता है। सबकी भावनाओं का ध्यान रखें। जीवनसाथी के साथ लंच का आनन्द लेंगे। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको बहकाने का प्रयास करेंगे। वैवाहिक सुख में कुछ न्यूनता रहेगी।

🦀 *कर्क अपनी बातों को शान्तिपूर्ण तरीके से लोगों के सामने रखें। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। दोपहर के बाद सभी स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी। कार्यों के प्रति आपका उत्साह आपको सफलता देगा। ज्यादा रोक-टोक करने की आपकी प्रवृत्ति के कारण लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।

सिंह; यदि बुखार और सर्दी के लक्षण हैं तो तुरन्त डॉक्टर से मिलें। नौकरी को लेकर परेशानी हो सकती है। रिश्तों में आई खटास को दूर करने का प्रयास करें। लोग आपकी मेहनत को महत्व नहीं देंगे। प्रेम सम्बन्धों को लेकर थोड़े रोमांचित रहेंगे।

👧🏻 *कन्या कार्यक्षेत्र में साथी सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। प्रियजनों के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे। प्रेम-प्रसंग काफी अनुकूल रहने वाले हैं। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। सरकारी कार्यों में आपको लाभ होगा। व्यापारियों की नकदी की समस्या दूर होगी।

⚖ *तुला आपको अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखना चाहिये। भाइयों के बीच प्रेम भाव बढ़ेगा। किसी रिश्तेदार से फोन पर बात होगी। यदि आप बेरोजगार हैं तो रोजगार के उत्तम अवसर मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे। बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।

🦂 *वृश्चिक परिजनों की भावनाओं का ध्यान रखें। बेवजह के मामलों में न उलझें। दिनचर्या और खानपान में कड़ा अनुशासन रखें। नये सम्बन्धों में स्थायीत्व कम रहेगा। पूजा-पाठ में आप काफी ध्यान देंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं।

🏹 धनु *अपने विचारों में स्पष्टता रखें। आज भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। वैधानिक और तकनीक पहलुओं की अनदेखी न करें। छात्रों के ऊपर पढ़ाई का दबाव रहेगा। माता आपसे नाराज हो सकती हैं। नवीन योजनाओ की शुरुआत न करें।

🐊 *मकर आपके उत्साह और एकाग्रता में वृद्धि होगी। कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी आपको मिल सकती है। आयात-निर्यात से जुड़े व्यापार में आपको लाभ मिलेगा। प्रशासन से आपको सहयोग मिलेगा। साझेदारी में किये गये कार्य से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। टीमवर्क के कारण आपका काम सफल होगा।

⚱ *कुंभ आज किसी चलते हुए कार्य में बाधा आने की आशंका है। नये व्यापार की शुरुआत को लेकर कुछ तनाव रहेगा। बिजनेस में आपको लोगों से सलाह लेनी चाहिये उससे आपको लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। विदेश में रह रहे लोगो की आय बढ़ सकती है।

मीन : रूपये-पैसे में लेन-देन को लेकर असुविधा हो सकती है। सरकारी नियमों को न मानने के कारण आर्थिक दण्ड भुगतना पड़ सकता है। आपको अपने गुरु से परामर्श अवश्य लेनी चाहिये। आपको यात्रा से बचना चाहिये। सर्वाइकल और पीठ दर्द के कारण परेशानी होगी।

।💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 24, 2022

अंक ज्योतिष और मूलांक 4

Filled under:



आज हम अंक ज्योतिष शास्त्र मूलांक 4 के बारे में कुछ विचार साझा करेंगे स्वभाव इनका अनुकूल प्रतिकूल समय शुभ रंग शुभ रत्न, जिन जातकों का जन्म 4 तारीख 13 तारीख 22 तारीख और 31 तारीख को होता है इन जातकों का मूलांक 4 होता है इन जातकों के विशिष्ट दिन शनिवार रविवार सोमवार होते हैं इनका स्वभाव इस प्रकार है यह अपने मन मे क्या है किसी भी प्रकार से दूसरों पर प्रदर्शित नहीं करना चाहते हैं उनके मन की बात इनकी पत्नी को भी नहीं पता होता है यह लोग बड़े सरलता से मित्र बना लेते हैं तथा काफी मात्रा में इनके मित्र भी होते हैं कुछ छूट भी जाते हैं जो आगे आने वाले समय में इनके शत्रु बनते हैं वैसे इनका जीवन किसी सुधारक के तरीके का होता है समाज में कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आते हैं इन्हें फैसला लेने में निर्णय लेने में काफी समय लगता है इनका वैवाहिक जीवन ज्यादा अच्छा नहीं होता है इन्हें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए सींगों वाले जानवरों के पास ना जाएं यात्रा में किसी का ज्यादा विश्वास ना करें तथा शरीर में रक्त की कमी ना होने दें घर में शांत वातावरण बनाए रखें इनका अनुकूल समय 21 जून से 20 अगस्त के बीच में रहता है उन्नत वाले माह होते हैं अक्टूबर-नवंबर दिसंबर इनका रत्न नीलम है तथा इसके साथ गोमेद भी पहन सकते हैं नीलम कम से कम 6 रत्ती का होना चाहिए इन्हें अपने प्रधान देवता गणेश जी की आराधना करनी चाहिए उसका मंत्र इस प्रकार है ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं क्लीं क्लीं गण‍पति वर वरद सर्व लोकं में वशमानय स्वाहा।'

ऐसे जातकों को जिनका मूलांक 4 हो उनको सोमवार का व्रत भी रखना चाहिए मूलांक 4 के जातकों को अपनी धर्मपत्नी का विशेष ध्यान रखना चाहिए उनकी उन्नति में धर्मपत्नी का विशेष स्थान होता है लग्न राशि कर्क तथा मूलांक 4 का स्वभाव एक ही प्रकार का होता है। 

ज्योतिषाचार्य  पंडित सतीश त्रिपाठी 

+

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 24, 2022