रविवार, 11 दिसंबर 2022

रुके हुए कार्यो की सिद्धि के लिए यह प्रयोग बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है । #सिद्ध #प्रयोग

Filled under:



सर्वप्रथम किसी दिन स्वच्छ होकर घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगालें जिससे कि उनका मुँह घर के अन्दर की ओर हो । अब किसी भी पूर्णिमा से चन्द्र अथवा बुध की होरा तथा नक्षत्र में यह सरल प्रयोग प्रारम्भ करके प्रतिदिन करते रहें। घर के बाहर कहीं से स्वच्छ दूब घास के पाँच टुकड़े तोड लाएं। इन्हें धोकर मुख्य द्वार पर स्थित गणेश जी के चित्र पर से चढ़ा दें । साथ ही यथाश्रद्धा पुष्प, धूप-दीप आदि भी अर्पण करें। घर से बाहर किसी रुके हुए कार्य के लिए जब भी जाना हो तो दूब का एक टुकड़ा चित्र पर से उठाकर अपनी जेब अथवा पर्स आदि में रखकर साथ ले आएं। गणपति भगवान आपका कार्य अवश्य ही सिद्ध करेंगे। प्रयोग में आए दूब के टुकड़े को बाहर ही फेंककर आया करें । दूब के टुकड़े के साथ-साथ गणेश जी की आँखों में एकटक झाँकते रहें । दीन होकर उनसे अपने कार्य सिद्धि की प्रार्थना करें । लगातार देखते रहने से आँसू निकलने लगे तो उन्हें बहने दें। आँसू निकलने से आपकी प्रार्थना आपके अन्तर्मन से आना प्रारम्भ होगी। और ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि प्रभु आपके अन्तर्मन की प्रार्थना को न सुनें ।


Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 11, 2022

आज का पंचांग: 12 दिसम्बर 2022, सोमवार,

Filled under:


 आज का पंचांग: 12 दिसम्बर 2022,  सोमवार, विक्रमी सम्वत 2079, शाका 1944, पौष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 27, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि चतुर्थी रात्रि 6:49 तक तदनन्तर पंचमी, नक्षत्र पुष्य, सूर्योदय 7:21am, सूर्यास्त 5:22pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 कल: गण्डमूल विचार रात्रि 11:36 से

*मेष  यात्रा के दौरान असुविधा होने की सम्भावना बन रही है। इसलिये आज यदि बहुत आवश्यक न हो तो यात्रा से बचें। बेरोजगार लोग जॉब को लेकर थोड़े चिन्ताग्रस्त रहेंगे। सोशल मीडिया पर आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं। राजनीतिक बहसबाजी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। परिजनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

🐂 *वृषभ आज किसी कारणवश दूसरे शहर की यात्रा कर सकते हैं। नजदीकी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में जोखिम लेना चाह रहे हैं तो दिन बेहद शुभ है। व्यापारिक डील के लिये समय बहुत अच्छा है। आपकी तार्किक क्षमता की लोग प्रशंसा करेंगे। बुद्धिमान लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा।

👭 *मिथुन.  आज का दिन आपके लिये काफी शुभ रहने वाला है। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। बोलते समय अपने शब्दों में नियंत्रण रखें। भोजन में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान अवश्य रखें। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है।

🦀 *कर्क परिवार की जरूरतों का ध्यान रखें। भोग-विलास में आप धन खर्च करेंगे। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है। कारोबार में नया प्रयोग करने के लिये दिन शानदार है। विवादित मामलों के सुलझने के योग बन रहे हैं।

सिंह; आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा। लेकिन आपको गलत मार्गों का चयन करने से बचना चाहिये। नजदीकी लोग आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते हैं। इसलिये आज गम्भीर विषयों पर चर्चा करने से बचें। छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है।

👧🏻 *कन्या राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है। जोड़ों में दर्द और गठिया से पीड़ित जातकों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा। आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे। आयात-निर्यात सम्बन्धी व्यवसाय से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं।

⚖ *तुला कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। व्यवसायिक अनुबन्धों के लिये दिन बेहद शुभ है। मध्यस्थता से कई अटके हुये मामलों का समाधान कर लेंगे। आपकी तर्कशक्ति दूसरों की समस्याओं का भी समाधान करने में मदद करेगी। पुराने मित्रों से अचानक मुलाक़ात हो सकती है।

🦂 *वृश्चिक आपकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है। दूसरों के साथ अपनी तुलना न करें। धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सावधान रहेंगे।

🏹 धनु *यदि आपका वजन बढ़ा हुआ है तो योग्य चिकित्सक या न्यूट्रीशन विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें। ज्यादा सोच-विचार करने के कारण तनाव में आ सकते हैं। प्रेमी जोड़ों को परिवार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। गूढ़ ज्ञान-विज्ञान को लेकर काफी जिज्ञासु रहेंगे।

🐊 *मकर व्यवसाय में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होने से आपका मन शान्त रहेगा। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। काम को आगे बढ़ाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं।

⚱ *कुंभ सन्तान को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे। व्यापार में बड़ी व स्थायी पार्टनरशिप हो सकती है। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। जीवनसाथी से अपने मन की बातें शेयर अवश्य करें। जिससे आपको और भी अच्छे आइडियाज मिलेंगे। यदि स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो तो चिकित्सक से शीघ्र सम्पर्क करें।

मीन : सम्पत्ति की खरीदी में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें। अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेंगे। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट हो सकती है।

Posted By PT ASHISH TRIPATHIदिसंबर 11, 2022