बुधवार, 4 जनवरी 2023

वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन "पुष्करिणी" तिथियाँ

Filled under:

 वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन "पुष्करिणी" तिथियाँ 



 श्रुकदेवजी राजा जनक से कहते हैं : ‘‘राजेन्द्र ! वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो अंतिम तीन पुण्यमयी तिथियाँ हैं – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा । 

      ये बडी पवित्र व शुभकारक हैं । इनका नाम ‘पुष्करिणी है, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं । पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ । द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की । त्रयोदशी को उन श्रीहरि ने देवताओं को सुधा-पान कराया । चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया ।

🌸 इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया : ‘वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करनेवाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों । 

🌸 जो संम्पूर्ण वैशाख में प्रातः पुण्यस्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है । वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है ।

             ×××××××××××


🌹 वैशाख मास के अंतिम ३ दिन दिलायें महापुण्य पुंज 🌹


   🌸 ‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम ३ दिन, त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | 

🌸 जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |

  🌸 वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है |

🌸 जो इन तीनों दिन विधिवत ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है, तथा तेजस्वी एवं यशस्वी बन जाता है |

🌸 जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति समस्त पापों से मुक्त होता है। और उसकी इच्छित कामनाएं अवस्य पूर्ण होती हैं |

🌸 इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही ने सिद्ध प्राप्त कर लीं |

🌸 अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन इत्यादि करते हुऐ श्रीविष्णु उपासना अवस्य करनी चाहिए |

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जीवन रेखा ज्योतिष केन्द्र भोपाल

           -:शक्ती-उपासक:-

       पं.कृपाराम उपाध्याय

   (ज्योतिर्विद, तंत्रज्ञ, एवं तत्ववेत्ता)

   (भोपाल) म.प्र. #-7999213943

               जय भैरवी

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें