लक्ष्मी नारायण राजयोग
ज्योतिष शास्त्र में धन से जुड़े जिन शुभ योगों के बारे में चर्चा की गई है, उनमे से एक लक्ष्मी नारायण योग भी है। इस योग के निर्माण से व्यक्ति को जीवन में लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जीवन में धन संबंधी दिक्कतें नहीं होती है। इसके साथ ही सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त होती है।
आचार्य आनन्द जालान के अनुसार लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण तब होता है जब जन्म कुंडली में बुध ग्रह और शुक्र ग्रह की युति बनती है। यानि ये दोनों ग्रह जब साथ आते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, वाणिज्य और शुक्र को लग्जरी लाइफ आदि का कारक माना गया है। जब ये योग बनता है तो व्यक्ति अपनी बुद्धि और प्रतिभा से जीवन में हर प्रकार के सुखों को प्राप्त करता है। ऐसे जातक के जीवन में धन की भी कोई कमी नहीं रहती है. इस योग के कारण व्यक्ति के आय के स्त्रोत एक से अधिक होते हैं, यानि वो कई कार्यों से धन की प्राप्ति करता है।
लक्ष्मी नारायण योग जन्मकुंडली में स्थित बुध और शुक्र ग्रह की युति से बनता है। बुध बुद्धि-विवेक, हास्य का कारक है तो शुक्र सौंदर्य, भोग विलास का कारक है। - इन दोनों ग्रहो का आपसी संबंध जातक को रोमांटिक और कलात्मक प्रवृत्ति का बनाता है। यह योग जैसे की नाम से ही पता चल रहा है, एक बहुत शुभ योग है।
1- यह योग सुख सौभाग्य को बढ़ाने वाला योग है। लक्ष्मी नारायण योग पर गुरु की दृष्टि सोने पर सुहागा जैसी स्थिति होती है।
2- आचार्य आनन्द जालान के अनुसार लग्न, पांचवें, नौवें भाव में शुक्र बुध से बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग के प्रभाव से जातक किसी न किसी कला में विशेष दक्ष होता है।
3- पांचवें भाव में बनने से बली लक्ष्मी नारायण के प्रभाव से व्यक्ति विद्वान् भी होता है।
4- शुक्र के साथ बुध और बुध के साथ शुक्र की युति इन दोनों के शुभ प्रभाव को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है।
5- यह योग मेष, धनु, मीन लग्न में ज्यादा अच्छा प्रभाव नही दिखाता जबकि वृष, मिथुन, कन्या, तुला राशि में बहुत बली होता है।
6- यह योग कुछ ही लग्नों में कारगर होते हैं जैसे कन्या लग्न में शुक्र भाग्येश धनेश होकर योगकारक है। इसी तरह मकर, कुम्भ लग्न की कुंडलियो में यह विशेष राजयोग कारक होता है।
7- इन दोनों मकर, कुम्भ लग्न में किसी भी तरह से यह अकेला भी बलशाली और पाप ग्रहों के प्रभाव से रहित होता है तो राजयोग बनाता है जिसके फल शुभ फल कारक होते हैं।
ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान दिल्ली निवासी










0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें