शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

अंक ज्योतिष और मूलांक 4

Filled under:

 अंक ज्योतिष और मूलांक 4



आज हम अंक ज्योतिष शास्त्र मूलांक 4 के बारे में कुछ विचार साझा करेंगे स्वभाव इनका अनुकूल प्रतिकूल समय शुभ रंग शुभ रत्न, जिन जातकों का जन्म 4 तारीख 13 तारीख 22 तारीख और 31 तारीख को होता है इन जातकों का मूलांक 4 होता है इन जातकों के विशिष्ट दिन शनिवार रविवार सोमवार होते हैं इनका स्वभाव इस प्रकार है यह अपने मन मे क्या है किसी भी प्रकार से दूसरों पर प्रदर्शित नहीं करना चाहते हैं उनके मन की बात इनकी पत्नी को भी नहीं पता होता है यह लोग बड़े सरलता से मित्र बना लेते हैं तथा काफी मात्रा में इनके मित्र भी होते हैं कुछ छूट भी जाते हैं जो आगे आने वाले समय में इनके शत्रु बनते हैं वैसे इनका जीवन किसी सुधारक के तरीके का होता है समाज में कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आते हैं इन्हें फैसला लेने में निर्णय लेने में काफी समय लगता है इनका वैवाहिक जीवन ज्यादा अच्छा नहीं होता है इन्हें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए सींगों वाले जानवरों के पास ना जाएं यात्रा में किसी का ज्यादा विश्वास ना करें तथा शरीर में रक्त की कमी ना होने दें घर में शांत वातावरण बनाए रखें इनका अनुकूल समय 21 जून से 20 अगस्त के बीच में रहता है उन्नत वाले माह होते हैं अक्टूबर-नवंबर दिसंबर इनका रत्न नीलम है तथा इसके साथ गोमेद भी पहन सकते हैं नीलम कम से कम 6 रत्ती का होना चाहिए इन्हें अपने प्रधान देवता गणेश जी की आराधना करनी चाहिए उसका मंत्र इस प्रकार है 

|| ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं क्लीं क्लीं गण‍पति वर वरद सर्व लोकं में वशमानय स्वाहा ||

ऐसे जातकों को जिनका मूलांक 4 हो उनको सोमवार का व्रत भी रखना चाहिए मूलांक 4 के जातकों को अपनी धर्मपत्नी का विशेष ध्यान रखना चाहिए उनकी उन्नति में धर्मपत्नी का विशेष स्थान होता है लग्न राशि कर्क तथा मूलांक 4 का स्वभाव एक ही प्रकार का होता है। 


ज्योतिषाचार्य  पंडित सतीश त्रिपाठी

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें