रविवार, 26 अगस्त 2018

रक्षा सूत्र

Filled under:

मैं बांध रही हूँ रक्षा सूत्र 
यह है संकल्प सूत्र
कि तुम करोगे मेरी रक्षा
उन भीड़ में खड़े राक्षसो से
सिर्फ में नही बांधती हु तुम्हें यह सूत्र
जब भी बहने हो मुश्किल में
तब तुम भाई बन जाना भीड़ में
और निभाना अपना फर्ज
क्योंकि दुनिया की इस भीड में
लगते तो सब भाई है लेकिन
मुखौटा लगा कर देखते अपना शिकार है
देखना तुम समाज की भीड़ में आगे जो आएगा
वही अपनी बहन के रक्षा सूत्र का फर्ज निभाएगा।